Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह पुलिस को फिर मिली कामयाबी, आज फिर चार साइबर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

Share This News
गिरिडीह पुलिस साइबर अपराधी को पकड़ने में हर बार सफल हो रहे है। पिछले कई दिनों से पुलिस की कड़ी मेहनत रंग ला रही हैं और साइबर अपराधियों को पकड़ रही हैं। इसी क्रम में फिर एक बार गिरिडीह पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह साइबर थाना और अहिल्यापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को दबोचा। मंगलवार को शाम पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर प्रशिक्षु IPS हारिश बिन जमा ने इस छापेमारी की जानकारी दी।
श्री जमा ने बताया कि साइबर थाना कांड संख्या 49/20 के आरोपी जामताड़ा जिले के नारायणपुर निवासी निजामुद्दीन अंसारी और मोहम्मद इस्तेखाल अंसारी को पहले अहिल्यापुर के पिपरासिंहा से दबोचा गया बाद में कांड संख्या 50/20 के आरोपी लाल देव प्रसाद मंडल और बालेश्वर यादव को पचम्बा थाना क्षेत्र के परियाना से गिरफ्तार किया गया। इन चारों आरोपियों के पास से कुल 6 मोबाइल दो मोटरसाइकिल और एक पासबुक बरामद किया गया।
प्रेस वार्ता में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, साइबर थाना प्रभारी सुरेश मंडल, अहियापुर थाना प्रभारी प्रदीप महतो , पचम्बा थाना के एएसआई मनीष कुमार पंडित आदि पुलिस जवान मौजूद थे।
Exit mobile version