गिरिडीह साइबर पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 10 साईबर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार, फर्जी डॉक्टर बन लोगो से करते थे ठगी
giridihupdatesComments Off on गिरिडीह साइबर पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 10 साईबर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार, फर्जी डॉक्टर बन लोगो से करते थे ठगी
Share This News
गिरिडीह साइबर पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन ने दो नाबालिग बच्चे सहित 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसकी जानकारी प्रशिक्षु आईपीएस हरीश बिन जमा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के द्वारा हरियाणा से फ्रॉड करने का मामला सामने आता है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन को एक मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर मिलता है। जिसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन करती है। मोबाइल नंबर से कुछ पता नहीं चल पाता है, लेकिन अकाउंट नंबर के द्वारा एक व्यक्ति की गिरफ्तारी किया जाता है। जिसका नाम जावेद हुसैन पचम्बा थाना निवासी है।
जावेद को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में बाकी अपराधियों का खुलासा हुआ। जिसके बाद पता चला कि इन साइबर ठगी का पचंबा, बेंगाबाद थाना के अलावे बिहार राज्य के जमुई जिले के चकाई में भी साइबर अपराधी का गैंग बना हुआ है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने इन जगहों पर छापेमारी कर सभी साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इन साइबर अपराधियों में जावेद हुसैन, उज्जवल कुमार, भरत मंडल, सरयू कुमार मंडल, हुबलाल मंडल, लूटन मंडल, विकास कुमार मंडल, लक्ष्मण कुमार मंडल व दो अन्य 13-14 वर्षीय बच्चे भी शामिल।
हरीश बिन जमा ने बताया कि दोनों बच्चे लेडीज डॉक्टर बनकर, आंगनबाड़ी सेविका की आवाज में नवजात युवकों के पेरेंट्स को फोन कर उन्हें सरकारी धन लाभ मिलने की बात बता कर उनसे मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर डेबिट, क्रेडिट कार्ड का नंबर लेकर उससे फ्रॉड करने का काम करता था। इन लोगों के पास है 16 मोबाइल फोन सेट, 31 सिम कार्ड,9 एटीएम और चेक बुक, कार 3,79,500 रुपए नकद भी बरामद किए गए। प्रेस वार्ता में प्रशिक्षु आईपीएस के अलावे साईबर डीएसपी संदीप सुमन व पुलिस टीम उपस्थित थे।