Site icon GIRIDIH UPDATES

प्रेरणा शाखा एवं इनरव्हील सनशाइन द्वारा संयुक्त रुप से शहर में निकाली गई साइकिल रैली

Share This News

 राष्ट्रीय खेल दिवस को देखते हुए आज दिन रविवार को मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा और इनरव्हील सनशाइन के संयुक्त तत्वाधान में झंडा मैदान से सुबह 6:30 बजे साइकिल रैली निकाली गई जिसे गिरिडीह प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष अर्चना केडिया और गिरिडीह इनरव्हील सनशाइन की अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

  यह साइकिल रैली झंडा मैदान से निकल स्टेशन रोड, गांधी चौक होते हुए हुए अग्रसेन चौक पहुंची! 

इस रैली में रोटरी क्लब, विजय इंस्टीट्यूट, किरण पब्लिक स्कूल के बच्चे एवं टीचर, समाज के सम्मानित लोग बार एसोसिएशन, कारमेल स्कूल के बच्चे, समाज के सभी सम्मानित सदस्य संस्थाएं कार्यक्रम का हिस्सा बने! 

     इस बाबत सदस्यों ने बताया कि साइकिल चलाने का सिर्फ हमारा उद्देश्य यही है कि आज के प्रदूषण भरे वातावरण में साइकिल चलाकर हम अपने आप को फिट रख सकते हैं साथ ही इसमें ना तो पेट्रोल खर्च होता है ना डीजल का खर्च होता है।

कार्यक्रम में गिरिडीह प्रेरणा शाखा की

अध्यक्ष अर्चना केडिया,

सचिव रिया अग्रवाल,

 कोषाध्यक्ष पूनम चिरानिया, कार्यक्रम संयोजिका कविता राजगढ़िया, इनरव्हील सनशाइन की प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी,

 सेक्रेटरी सोनाली तर्वे और दोनों संस्था की समस्त सदस्य मौजूद 

थी।

Exit mobile version