पचंबा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 निवासी सबिहा अंजूम की शादी के 15 साल बीत जाने के बाद भी पति, सास व अन्य सदस्यों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। उसको लेकर सबिहा अंजुम ने एक लिखित आवेदन के माध्यम से पचंबा थाना को इसकी सूचना दी है। उन्होंने बताया कि 15 साल पहले पचंबा थाना क्षेत्र के बक्सीडीह मौजा में मोहम्मद सज्जाद आलम उर्फ छोटन के साथ शादी हुई थी। जिसके बाद बराबर उनके परिवार वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते आ रहे है।
जिसके बाद उन्होंने 26 अगस्त 2020 को प्रताड़ित करने के आरोप का आवेदन पचंबा थाना में दी थी। इस घटना को लेकर थाना ने स्थानीय मुखिया मोहम्मद मुमताज अंसारी ओर 20 नं. वार्ड पार्षद रामचंद्र दास को मामला सुलझाने का जिम्मा दिया गया था। इन लोगों के द्वारा हो रहे जुल्म को लेकर वापसी तालमेल स्थापित कर आपस में साथ रहने को कहां गया था और कहा गया था कि वापस इस तरह दहेज के लिए प्रताड़ित नहीं किया जाएगा। लेकिन 5 सालों से लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। भुक्तभोगी ने कहा कि 10 मार्च को उनके नंदोसी और ननद मोहम्मद शबीर व शफिना खातून घर पहुंच कर परिवार वालों से कहा कि उन्हें जला कर मार देना ही सही होगा। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ कहा कि पैसा देकर थाना को खरीद लेंगे। जिसके बाद बुरी गाली देकर सबिहा को गोदने लगे। भुक्तभोगी ने कहा कि 12 मार्च की रात मेरे पति ओर सास ने मुझे जान से मारने के लिए गला दबा दी।
जिससे मेरी दम घुटने लगी। साथ ही सीने ओर पेट पर भी हमला किया गया। इधर इस घटना को लेकर सबिहा अंजूम के भाई बक्सीडीह, पोस्ट चेताडीह निवासी मोहम्मद शाहिद अंसारी ने मोहम्मद सज्जाद आलम और उनके परिवार के खिलाफ मारपीट को लेकर भी पचंबा थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने कहा है कि लगातार उनकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही कुछ दिनों से सज्जाद आलम दूसरी शादी करने का भी धमकी दे रहा है। 12 तारीख की लड़ाई के बाद शाहिद अंसारी अपनी मां और व अन्य सदस्यों के साथ उक्त घर घटना सुलझाने के लिए पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद सज्जाद आलम ओर उनकी मां ने लाठी डंडे और रॉड से इन लोगों पर हमला किया। जिसके बाद सज्जाद आलम की मां को गंभीर चोटें पहुंची है।