गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: माओवादियों ने लगाया पोस्टर बैनर, लोगो मे दहशत का माहौल

Share This News

पीरटांड़ के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित सिंहपुर और जयनगर में रविवार की देर रात भाकपा माओवादियों ने पोस्टर और बैनर लगा दिया। पोस्टर और बैनर के माध्यम से माओवादियों ने युवक-युवतियों से संगठन से जुड़ने की अपील की है। पोस्टर और बैनर लगाए जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।बैनर और पोस्टर में भाकपा माओवादियों ने लिखा है “जल-जंगल-जमीन पर अपना हक कायम करना है तो संगठन में नवयुवक-नवयुवतियां भर्ती हो जाएं”, “जल-जंगल-जमीन पर अपना हक कायम करना है तो मजदूर-किसानों का अपना राज्य बनाना है।” सुबह जब लोग इस ओर पहुंचे तो बैनर-पोस्टर को देखा। लोगों का कहना है कि इस तरह यहां के युवक युवियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। ओर पुलिस से उचित जांच कि मांग लोग किए है।