गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में व्यवसायी के घर हुई डकैतीकांड का हुआ खुलासा, लुटे हुए कार के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बक्शीडीह रोड कांग्रेस ऑफिस के बगल में फर्नीचर व्यवसाई उत्तम गुप्ता के घर हुई डकैती कांड का गिरिडीह पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। इस कांड में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही लूटी गई कार, नगद राशि समेत कई चीजें बरामद की गई है।

बताते चले कि 18 नवंबर की रात्रि को अपराधियों ने गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बक्शीडीह के समीप कांग्रेस ऑफिस के बगल स्तिथ फर्नीचर व्यवसाई उत्तम गुप्ता के घर अपराधियों ने धावा बोलकर कार और जेवरात समेत लाखों की संपत्ति लूट ली थी। जिसके बाद एसपी अमित रेणु के निर्देश पर डीएसपी संजय कुमार राणा के नेतृत्व में गठित गिरिडीह पुलिस की टीम जिसमे नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी लगातार छापामारी अभियान चलाकर अपराधियों को दबोचा है।

गिरफ्तार अपराधियों में पलामू के आनंद कुमार महतो, गिरिडीह शहरी क्षेत्र के भण्डारीडीह के संजय विश्वकर्मा और राजकुमार पासवान, धनबाद के भुनेश्वर बेलदार, अहिल्यापुर के सुनील साव और सोने को गला कर बेचने वाले पलामू जिले के गोपाल सोनी को गिरफ्तार किया गया है।