Site icon GIRIDIH UPDATES

दो किलोमीटर की सड़क पर दो दर्जन से अधिक गड्ढे, जानलेवा बना कार्मेल स्कूल का मार्ग

Share This News

गिरिडीह बोड़ो स्थित न्यू कार्मेल स्कूल पहुंचना बच्चों के लिए खतरे से खाली नहीं है। गिरिडीह-पचंबा रोड से मुड़कर न्यू कार्मेल स्कूल बोड़ो जाने के लिए बच्चों को खतरों से खेलकर बड़े-बड़े गड्‌ढे पार करने पड़ते हैं। सुबह 7 बजे स्कूल खुलने व दोपहर 1 बजे छुट्‌टी के वक्त इस गड्‌ढेनुमा सड़क में हर दिन छोटी-बड़ी घटनाएं होती है। लेकिन मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब जीडी बगेड़िया हाॅस्पीटल से आगे बढ़ते ही एक टोटो का गड्ढा पार करने के दौरान संतुलन बिगड़ा और टोटो गड्‌ढे में पलट गयी, और टोटो के नीचे एक बच्चा दब गया।

टोटो में टुंडी रोड निवासी सह कार्मेल स्कूल के 7वीं कक्षा का छात्र लुभावन जालान पिता मानिक जालान सवार था, जो टोटो के नीचे पानी में दब गया। संयोग था कि उस वक्त बगल खटाल में दूध लेने पहुंचे स्थानीय निवासी प्रदीप सिन्हा की नजर पड़ी और उन्होंने स्थानीय नारायण साव, टिंकू सिन्हा व अन्य के सहयोग से बच्चे को टोटो के नीचे से बाहर निकाला, फिर कड़ी मशक्कत के बाद टोटो को भी वहां से निकाला गया। इस दौरान घायल बच्चे को श्री सिन्हा ने बगल के मेडिकल दुकान में मरहम पट्टी लगवाई और उसके परिजनों को सूचना दिया। फिर बच्चे की मां पहुंची और बच्चे को वापस घर ले गयी।

Exit mobile version