गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में 23 अप्रैल को मनाई जाएगी दानवीर भामाशाह की जयंती

Share This News

गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा की कोर कमिटी सदस्य एवं पदाधिकारियों की एक अहम बैठक साहू समाज भवन, हुट्टी बाजार, गिरिडीह में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री बाल गोविंद साहू (अधिवक्ता) ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 23 अप्रैल को दानवीर भामाशाह जयंती साहू समाज भवन हुट्टी बाजार गिरिडीह में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि दानवीर भामाशाह जयंती समारोह में मुख्य ढुल्लू महतो विधायक बाघमारा, विशिष्ट अतिथि सुदिव्य कुमार सोनू विधायक गिरिडीह तथा अतिथि प्रकाश सेठ, उपमहापौर गिरिडीह नगर निगम होंगे। समारोह में पूरे जिले से समाज के लोग शिरकत करेंगे। पूरे सप्ताह गिरिडीह जिला के विभिन्न प्रखंडों में दानवीर भामाशाह जयंती मनाया जाएगा।

बैठक में जमदार उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक विनोद कुमार साहू की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की गई तथा आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। ज्ञातव्य हो कि विनोद कुमार साहू की संदिग्ध मौत हुई है ।इसलिए साहू समाज जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की तथा दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने का मांग किया।

बैठक में महासचिव धर्म प्रकाश, संरक्षक बृजनंदन प्रसाद, उपाध्याय हरगौरी साहू तथा संजय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश साहा, मानिक चंद गुप्ता ,प्रदीप कुमार साव, पिंटू कुमार साहू, लक्खी नारायण साहू निरंजन साहू ,सीताराम साहू, मनोज साव सहित कई लोगों ने भाग लिया।