गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह के नए उपायुक्त के रूप में नमन प्रियेश लकड़ा ने किया योगदान

Share This News

आज कार्यालय प्रकोष्ठ में गिरिडीह जिले के नए उपायुक्त के रूप में नमन प्रियेश लकड़ा ने अपना योगदान दिया। उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त, राहुल कुमार सिन्हा से प्रभार लिया। सर्वप्रथम नवनियुक्त उपायुक्त ने उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। जिले के निवर्तमान उपायुक्त, राहुल कुमार सिन्हा ने भी नए उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा को प्रभार देकर उन्हें शुभकामनाएं दी एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

मौके पर उपायुक्त ने कहा की गिरिडीह ज़िले में विकास योजनाओं में तेजी लाते हुए उन्हें धरातल पर सफल रूप प्रदान करना पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वह ज़िले की बेहतरी एवं आम जनों के कल्याण के लिए सदैव तत्परता से कार्य करेंगी।