गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह समाहरणालय परिसर में डीसी ने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का किया उद्घाटन

Share This News

आज गिरिडीह उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय परिसर में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में अधिकतर बैंक ऑनलाइन हुए है।

समाहरणालय परिसर में एटीएम स्थापित होने से बैंक से संबंधित कार्यों में सुगमता आएगी तथा समाहरणालय परिसर आने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। साथ ही आस पास क्षेत्र के आम जनता को भी सुविधा होगी। इसके साथ ही समाहरणालय के कर्मियों को पैसे निकालने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। वे एटीएम से आसानी से अपना पैसा निकाल सकते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारियों को चाहिए कि ग्रामीण व गरीब व्यक्तियों की ज्यादा से ज्यादा खाते खोलें तथा ग्रामीण व गरीब वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा बैंकों से जोड़ें ताकि सरकार की योजनाओं का जरूरतमंद लोगों को लाभ हो। इस दौरान उपायुक्त के साथ आईएएस प्रशिक्षु और बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।