Site icon GIRIDIH UPDATES

डीसी ने लिया कोरोना टीकाकरण का जायजा, कई पदाधिकारी रहे मौजूद

Share This News
देश में 1 मार्च से दूसरे चरण का वैक्सीनेसन अभियान शुरू हो गया है। जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। गिरिडीह जिले के दो स्थानों सदर अस्पताल और हुट्टी बाजार स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के लिए बनाया गया है। इसी मैनेजमेंट को लेकर मंगलवार को गिरिडीह डीसी राहुल कुमार सिन्हा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त ने केंद्र पर चल रहे वैक्सीनेशन का जायजा लिया।

मौके पर उन्होंने वैक्सीनेशन रूम, साफ सफाई व अन्य चीजों का निरीक्षण किए। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि आम जनता के लिए 1 मार्च से कोरोना वैक्सीन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले आओ, पहले पाओ के तहत प्रतिदिन 100 लोगों को दोनों स्थलों पर टीका लगाया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि सबसे पहले सेंटर पर आधार कार्ड के माध्यम से वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिसके बाद टीका लगाया जाएगा। बताया गया कि यह प्रक्रिया अभी जारी रहेगा। मौके पर प्रभारी सीएस डॉ सिद्धार्थ सान्याल, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे।
Exit mobile version