क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: कुएं में मिला रात से लापता मासूम बच्चे का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Share This News

गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ में मंगलवार 13 जून की रात कुंदन कुमार के 8 माह का बच्चा शिवांग कुमार अपने परिजनों के साथ छत पर सो रहा था। इसी दौरान बच्चा गायब हो गया।

काफी खोजबीन के बाद जब बच्चा नहीं मिला तो देर रात पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही नवडीहा थाना प्रभारी देर रात को ही मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गये। अगली सुबह बुधवार 14 जून को मासूम का शव कुआं से बरामद किया गया।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज कर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है। इधर बच्चे के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने प्रशसान से गुहार लगाया कि जल्द ही दोषियों को पकड़ कर कड़ी करवाई करे।