क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

मारवाड़ी समशान घाट के पास उसरी नदी के किनारे मिला मकतपुर निवासी सोनू चंद्रवंशी का शव, मौके पर पहुंची पुलिस

Share This News

गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित मारवाड़ी समशान घाट के पास उसरी नदी के किनारे एक युवक का शव मंगलवार को बरामद किया गया है. मृतक युवक की पहचान मकतपुर निवासी सोनू चंद्रवंशी के रूप में हुई है.

शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई. काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. इधर शव पाए जाने की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

बताया गया कि शव नदी के किनारे पड़ा हुआ था और मृतक के कपड़े और शरीर पानी से भीगा हुआ था. घटना को लेकर हत्या, आत्महत्या और दुर्घटना की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं.

इधर घटना को लेकर स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि मृतक को शराब पीने की लत थी. नशे की हालत में किसी दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.