Site icon GIRIDIH UPDATES

सर जेसी बोस में सजावट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Share This News

आज सर जे सी बोस सी एम स्कूल आफ एक्सीलेंस में वर्ग कक्षा सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस आयोजन में प्रत्येक वर्ग कक्षा के छात्राओं के लिए 40 मिनट का समय निर्धारित था और उसे 40 मिनट में विद्यार्थियों ने अपनी क्षमता और उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को जितनी बखूबी से वर्ग कक्ष को सजाने में लगाया निश्चित रूप से प्रसंसनीय है।

प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने कहा की विद्यालय में ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने में मदद करती है और उनके जो कॉन्फिडेंस लेवल होता है उसको बढ़ाता है ।आज की सजावट प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक मोहम्मद अख्तर अंसारी, संध्या संथलीय और कामदेव प्रसाद यादव थे

तीन बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया था और तीनों निर्णायकों के समेकित मूल्यांकन के बाद प्रथम स्थान पर दसवीं कक्षा की सेक्शन। एफ जबकि दूसरे स्थान पर दसवीं की सेक्शन जी , 11 वाणिज्य जबकि तीसरे स्थान पर दसवीं कक्षा की सेक्शन डी और दसवीं की ही सेक्शन ई रही
कार्यक्रम के सफल संचालन में सीसीए प्रभारी राकेश कुमार सहित पूरे विद्यालय परिवार का पूरा योगदान रहा।

Exit mobile version