गिरिडीह झारखण्ड

दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत छोटे व्यापार करने वाले लोगों को लोन उपलब्ध कराएगा नगर निगम

Share This News

गिरिडीह नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना शहरी के तहत एक साक्षात्कार आयोजित किया गया। इस दौरान छोटे व्यापार करने वाले लोगों को साक्षात्कार के माध्यम से लोन लेने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई। इस साक्षात्कार में डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ के अलावे विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बताया गया कि पूंजी के अभाव में जो व्यापारी अपने व्यापार को आगे नहीं बढ़ा सकते, उनकी समस्याओं को ध्यान में रखकर शहरी आजीविका मिशन के तहत लोन प्रदान किया जाएगा।

बताया गया कि मैक्सिमम 2 लाख तक का ऋण व्यापारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसी के लिए यह साक्षात्कार आयोजित किया गया था।बताया गया कि बैंक लोन के लिए कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से समिति ने 31 आवेदन को अनुशंसित किया था।लेकिन इनमें से 3 आवेदक अनुपस्थित रहे। बाकी 28 का साक्षात्कार संपन्न कराया गया।