गिरिडीह में रविवार को जंगल से भटकर एक हिरण तिसरी प्रखंड अंतर्गत खिजुरी पंचायत के निमाडीह गांव पहुंच गया। जहां ग्रामीणों ने पकड़कर उसे वन विभाग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार हिरण को कुछ आवारा कुत्तों ने घेर लिया था।
जिसकी चुंगल से ग्रामीणों ने हिरण को बचाया। बताया जाता है कि रविवार की सुबह यहां घायलावस्था में एक हिरण को आधा दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों ने घेर लिया था। हिरण अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भाग रहा था।
जिसके बाद ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को मौके से खदेड़ दिया, वहीं हिरण को पकड़ लिया। इस दौरान हिरण को देखने काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर वन विभाग की टीम स्थल पर पहुंची और हिरण को अपने साथ बिट कार्यालय ले आया।