गिरिडीह झारखण्ड

खंडोली मोड़ से डैम तक सड़क किनारे लाइट की व्यवस्था करने की हुई मांग, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को सौंपा ज्ञापन

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह का मशहूर पर्यटन स्थल खंडोली जाने वाले रास्ते में शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। अंधेरा हो जाने के कारण पर्यटकों को खंडोली पर्यटन स्थल से जल्दी वापस लौटना पड़ता है और रास्ते में भय का माहौल बना रहता है। खंडोली पर्यटन जाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए खंडोली मोड़ से पर्यटन स्थल तक लाइट की व्यवस्था की मांग की जा रही है।

इसी आशय का एक ज्ञापन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य मुकेश जालान और व्यवसाई अवनीश अंशु ने मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से खंडोली पर्यटन स्थल जाने वाले रास्ते में सड़क के दोनों किनारे लाइट लगाने की मांग रखी है। ताकि पर्यटन स्थल जाने वाले लोगों को शाम ढलने के बाद सुरक्षित माहौल मिल सके। खंडोली घूमने जाने वाले पर्यटक देर शाम तक खंडोली की मनोरम वादियों का लुत्फ उठा सकें और बिना किसी भय के वापस लौट सकें।

इस संबंध में मुकेश जालान और व्यवसाई अवनीश अंशु ने बताया कि ज्ञापन मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जल्द ही इस कार्य की अनुशंसा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर खंडोली जाने वाले रास्ते में लाइट लगवाने का भरोसा दिलाया है।