गिरिडीह।।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्तनमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को रांची लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए गिरिडीह समाहरणालय के फैसिलिएशन सेंटर में जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से एसेंशियल सेवा से जुड़े हुए लोग, मतदान कार्य में लगे अधिकारी एवम कर्मी, सेक्टर/पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवान अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि गिरिडीह जिले में लगभग 13 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले मतदाताओं का फॉर्म जेनरेट हुआ है। जिसमें लगातार लोगों के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है। मौके पर उपायुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी होम वोटिंग सुविधा की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि होम वोटिंग के जरिए दिव्यांग, 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और असक्षम मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहें उनके लिए यह व्यवस्था की गई है। वे अब इस प्रक्रिया के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंग। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आमजनों से अपील किया कि आप सभी निर्धारित तिथि पर अपने अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया में जुड़े मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का एक और सरल और सुरक्षित तरीका प्रदान किया गया है।