गिरिडीह झारखण्ड

नए साल में 44 दिनों तक रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए “धन संग्रह” के लिए चलेगा अभियान

Share This News
श्री राम लला मंदिर निर्माण का शिलान्यास 5 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों होने के बाद अयोध्या राम मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है। देश-विदेश के लोग इस मंदिर निर्माण कार्य में दान देकर पुण्य के भागी बन रहे हैं। इसी के तहत गिरिडीह के लोगों में भी दान के प्रति जागरूकता बढ़ी है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण धन संग्रह के लिए नए साल में 15 जनवरी से 27 फरवरी तक जनसंपर्क महाअभियान चलाया जाएगा। इस तैयारी की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गिरिडीह समन्वय की एक बैठक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विभाग संघ चालक अर्जुन मिष्टकार ने कहा कि श्री राम जन्म भूमि के लिए 44 दिनों तक चलने वाला यह धन संग्रह अभियान लोगों में राष्ट्रीयता का भाव जगाएगा।

यह अभियान विश्व का सबसे बड़ा जन- जागरण अभियान होगा।इस महाअभियान को लेकर देश के अंदर हिंदुओं के जनमानस में एक सहभागिता हो, इस निमित्त ₹10, ₹100 से लेकर ₹1000 तक का कूपन के द्वारा लोगों से सहयोग लेने की तैयारी की गई है। जिला संघचालक बृजनंदन प्रसाद ने कहा कि धन संग्रह हेतु नगर में वार्ड सह कमिटि का गठन किया गया है। इस निर्माण में सबों का सहयोग सुनिश्चित हो इस निमित हमारे कार्यकर्त्ता प्रत्येक हिंदू के घर जाकर सहयोग प्राप्त करेंगे।
बैठक में सह विभाग कार्यवाह आर एस एस मुकेश रंजन सिंह,नलिन कुमार, विश्व हिंदू परिषद से राजेश राम, विद्या भारती से राजेंद्र लाल बरनवाल ,ए बी भी पी से आशीष सिंह,भाजपा से सदानंद वर्मा,हिन्दू जागरण मंच से डब्लू रवानी स्वदेशी से राजकिशोर प्रसाद,क्रीड़ा भारती से अरविंद सुमन,नगर कार्यवाह सचिन बर्मण,संतोष खत्रीके अलावे काफी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।