गिरिडीह झारखण्ड

धनतेरस को लेकर गिरिडीह के दुकानदार तैयार, ग्राहकों को आज खरीदारी करने पर मिलेंगे ऑफर ही ऑफर

Share This News

धतेरस को लेकर गिरिडीह का बाजार सज चुका है। हिंदू मान्यतर के अनुसार धनतेरस के दिन खरीदारी करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं। इसलिए इसे काफी शुभ माना जाता है। सोने-चांदी, ज्वेलरी, बर्तन, झाड़ू से लेकर टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, मोबाइल, सहित सजावटी सामानों से पूरा बाजार अटा पड़ा है।

दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार धनतेरस का बाजार काफी अच्छा रहेगा। दुकानदार भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खरीदारी में छूट और उपहार के साथ तरह तरह के ऑफर देने की घोषणा कर रहे हैं।खरीदारों के उत्साह को देखते हुए ही कारोबारियों ने मोबाइल से लेकर जेवर और इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रिनिक समानों में उपहार देने की घोषणा कर रखा है।

धनतेरस को लेकर गिरिडीह के कारोबारियों में भी उत्साह दिख रहा है। लिहाजा, इलेक्ट्रिक से लेकर मोबाइल, इलेक्ट्रिोनिक, वाहनों के साथ जेवर कारोबारियों ने धनतेरष को देखते हुए स्टॉक मंगा रखा है।