गिरिडीह झारखण्ड

फेसबुक पर धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप, गिरिडीह साइबर थाना में की गई शिकायत

Share This News

गिरिडीह। फेसबुक पर धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप लगाते हुए ब्रह्मदेव नामक एक व्यक्ति के खिलाफ साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। बनियाडीह के लगठाहिया निवासी ब्रह्मदेव पर स्थानीय लोगों ने फेसबुक के माध्यम से धर्म विशेष की आस्था पर ठेस पहुचाने एवं सामाजिक सदभाव को बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में विवेक गुप्ता, रूपेश वर्मा, अंकित गुप्ता, उज्जवल गुप्ता, विशाल गुप्ता, गौतम भदानी सहित दर्जनों युवाओं ने संयुक्त रूप से साइबर थाने में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

इनका आरोप है कि आरोपी के द्वारा फेसबुक पर धर्म विशेष एवं उनके देवी देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। जिससे धर्मीक भावना को ठेस पहुंचा है। ऐसे पोस्ट से सामाजिक सदभाव भी बिगड़ने का डर बना रहता है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि सामाजिक सौहाद्र व सदभाव का माहौल बना रहे।