गिरिडीह झारखण्ड

पेट्रोल, डीजल और गैस में लगातार हो रहे मूल्यवृद्घि को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Share This News
पेट्रोल-डीजल और गैस के मूल्य में दिन प्रतिदिन वृद्धि के खिलाफ शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय कमेटी की और से गिरिडीह के अंबेडकर चौक पर एकदिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान वक्ताओं ने एक स्वर में केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों की आलोचना किया। धरना को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह ने कहा कि यह सरकार जनता को ठगने वाली सरकार है और हर मोर्चे पर विफल हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि यह सरकार केवल अपने पूंजीपति मित्रों के लिए काम कर रही है।
आम जनता से इस सरकार का कोई लेना-देना नहीं। केवल चुनाव के वक्त धर्म की आड़ लेकर सत्ता में आने का काम करती है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सतीश केडिया ने कहा कि महंगाई के नाम पर सत्ता में आने वाली सरकार ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड पार कर दिया है। पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्यों ने शतक जड़ दिया,तो खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। किसान कड़कड़ाती ठंड में 3 माह से आंदोलन पर है, लेकिन यह सरकार सुनने तक तेयार नहीं है। कार्यक्रम में इन लोगों के अलावे मुख्य रूप से उपेंद्र सिंह, निसार अहमद, धनंजय सिंह, लड्डू खान, परेश नाथ मिश्रा, महेश भगत, सद्दाम हुसैन, कैसर तोहिद, सुलेमान अख्तर, निजामुद्दीन अंसारी, प्रोफेसर मुकेश शाह, अशोक विश्वकर्मा, आलमगीर आलम,मदनलाल विश्वकर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।