Site icon GIRIDIH UPDATES

पत्रकारों पर हो रहे हमले के विरोध में जमुआ प्रेस क्लब का एकदिवसीय धरना, राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा मांगपत्र

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

सूबे में अपराधियों व दबंगों द्वारा अखबार नवीसों पर किये जा रहे कातिलाना हमले के विरोध में जमुआ प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारों ने खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया।धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर सिन्हा ने किया जबकि संचालन सुधीर द्विवेदी ने किया।धरना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पत्रकार विजय चौरसिया ने कहा हर जुल्म सितम पर हमारी कलम भारी है।कहा कि हर बुराई को बेआबरू करने के लिए अंतिम सांस तक हमलोग लिखेंगे।कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी होनी चाहिए एवं पत्रकारों की बीमा होनी चाहिए।बीमा कम से कम 20 लाख की हो और उसकी पूरी प्रीमियम सरकार को भरनी चाहिए।धरने को पत्रकार प्रवीण कुमार,सुधीर सिन्हा लक्ष्मण मण्डल, रामचन्द्र हजरा,आशीष कुमार,सुनील वर्मा,प्रमोद गुप्ता ,जफर इक़बाल, बद्री यादव दीपक रोमियो,रवि राजा,बद्री यादव विकाश यादव, शुभम सौरभ सहित कई पत्रकार थे।पत्रकारों के समर्थन में धरना स्थल पर भाजपा नेता कैलाश प्रसाद साव,कांग्रेस के जमूआ प्रखण्ड अध्यक्ष महशर इमाम,भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य रामानन्द सिंह समर्थन में पहुंचे ।कांग्रेस नेता महशर इमम्म ने जूस पिलाकर व मिठाई खिलाकर धरना का समापन करवाया।धरना स्थल पर खोरीमहुआ के एस डी एम धीरेन्द्र कुमार सिंह ने आकर पत्रकारों का मांगपत्र प्राप्त किया और पत्रकारों के हक की लड़ाई में यथोचित साथ देने की बात कही।

Exit mobile version