Site icon GIRIDIH UPDATES

झारखंड राज्य लेम्प्स ,पैक्स कर्मचारी संघ ने अंबेडकर चौक पर दिया धरना

Share This News

झारखंड राज्य लेम्प्स ,पैक्स कर्मचारी संघ ने सोमवार को अंबेडकर चौक पर अनिश्चितकालीन धरना दिया।धरने को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष केदार प्रसाद यादव ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर आज जिले भर के तमाम पैक्स बंद है और सभी यहां धरने में जुटे हुए हैं। श्री यादव ने कहा है कि जब तक पैक्सों को धान अधिप्राप्ति का बकाया कमीशन एवं परिवहन की राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। श्री यादव ने बताया कि वर्ष 2012 से अब तक लगभग पैक्सों का बीस करोड़ रु बकाया है ।

अधिकांश कर्मियों का मानदेय भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। जिससे पैक्स कर्मियों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है । पैक्स संघ बाध्य होकर आंदोलन के लिए मजबूर हो गया है। न्यायालय के आदेश को भी नहीं माना जा रहा है । बताया कि धान अधिप्राप्ति से संबंधित कमीशन एवं परिवहन की राशि का भुगतान कुछ जिलों में हो चुका है।लेकिन गिरिडीह जिला के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

धरने में अभिनंदन प्रताप सिंह, कार्तिक पंडित, ओम प्रकाश नंदलाल प्रसाद राजेश रविदास लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा नवनीत कुमार टेकलाल महतो विकास कुमार तिवारी महतो देवकी यादव सुरेश भारती समेत कई लोग मौजूद थे।

Exit mobile version