Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह समाहरणालय परिसर में सीआरपीएफ जवान का धरना डीएसपी के पहल पर समाप्त

Share This News

दबंगों से परेशान सीआरपीएफ जवान अजय कुमार और उसके परिवार वाले ने शनिवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया। धरना पपरवाटांड़ स्थित नया समाहरणालय परिसर में दिया जा रहा था। हालांकि धरना के कुछ ही घंटे बाद डीएसपी मुख्यालय वन संजय कुमार राणा ने उसे बुलाया और उसके समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही जवान को पचंबा थाना में जाकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन देने को कहा।

सीआरपीएफ जवान का कहना था कि उसने गिरिडीह के पचम्बा थाना के लखारी में एक जमीन लिया है जिस पर वो मकान बनाने के लिए बाउंड्री दिलवा रहा है परंतु कुछ दबंगो द्वारा उनके मकान के काम मे बाधा पहुंचाया जा रहा। उनके घर बनाने के लिए दिए जा रहे बाउंड्री वाल को बार बार गिरा दिया जा रहा। सीआरपीएफ जवान अजय कुमार लातेहार में 112 यूनिट में पोस्टेड है। इधर डीएसपी मुख्यालय वन संजय कुमार राणा ने बताया कि जवान के जमीन का बाउंड्री वाल गिराने वालों के विरूद्घ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। जवान को पचंबा थाना में आवेदन देने को कहा गया है। पचंबा थाना को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version