गिरिडीह झारखण्ड

दीनबंधु सेवा समिति के द्वारा जरूरमंद लोगो के बीच कंबल का वितरण

Share This News

दीनबंधु सेवा समिति के सदस्य भी पिछले कुछ महीनों से जरूरतमंद व असहाय लोगों के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास कर रहे हैं। दीनबंधु सेवा समिति के सदस्यों का यह प्रयास रहता है कि है कि गरीबों की मदद की जाए। प्रत्येक शनिवार को बड़ा चौक स्थित थाना मंदिर में पिछले कई महीनों से दीनबंधु सेवा समिति के सदस्य गरीबों को भरपेट भोजन करवा रहे हैं इतना ही नहीं दीनबंधु सेवा समिति द्वारा जो भी हो पाता है वह गरीबों के लिए करते हैं।

इसी कड़ी में मकर सक्रांति के उपलक्ष में दीनबंधु सेवा समिति द्वारा शनिवार को खिचड़ी तिल के लड्डू का वितरण किया गया साथ साथ ही साथ कड़ाके की ठंड को देखते हुए सैकड़ों लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल दिए गए। कंबल पाकर जरूरतमंद के चेहरे पर खुशी देखी गई। कंबल वितरण कार्यक्रम में दीपक खंडेलवाल ,दिवाकर गुप्ता ,शिव गौरव पांडे ,अमित गुप्ता, कौशल चरण पहाड़ी ,अरविंद कुमार सिन्हा ,सुधीर यादव ,पिंटू सिंह विकी ,राकेश चंद्र ,विकास गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।