गिरिडीह झारखण्ड धर्म

आज दीवाली पर लक्ष्मी पूजा का पहला मुहूर्त शाम 5 बजे के बाद से, जाने आज के दिन ध्यान रखने वाली बातें

Share This News

हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली का पर्व मनाया जाता है। सुख-समृद्धि की प्रतीक दिवाली के इस पर्व को मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की विधि–विधान पूर्वक पूजा की जाती है। आज दीपावली पर दिन में पूजा के मुहूर्त नहीं है। शाम 5 बजे के बाद से ही लक्ष्मी पूजा की जा सकेगी। क्योंकि कार्तिक अमावस्या शाम को शुरू होगी और अगले दिन शाम 5 बजे तक रहेगी। लेकिन 25 को सूर्य ग्रहण रहेगा।

इसलिए लक्ष्मी पूजा के मुहूर्त शाम और रात में ही रहेंगे।
दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त शाम 06 बजकर 53 मिनट से रात 08 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। इस बार लक्ष्मी पूजन की अवधि 1 घंटा 23 मिनट की है। प्रदोष काल – शाम 05:43 से रात 08:16 तक और वृषभ काल – शाम 06:53 से रात 08:48 तक रहेगा. इन शुभ मुहूर्त में पूजा करने से साल भर मां लक्ष्मी की कृपा आपके घर में बरसती रहेगी।