Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह सदर प्रखंड में दिव्यांग शिविर का आयोजन, ऐड एंड अप्लायंसेज का किया गया वितरण

Share This News

गिरिडीह जिले के सदर प्रखंड में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला कोषागार पदाधिकारी अनंत कुमार मिश्रा शामिल हुए। मौके पर शिविर में पहुंचे सभी 65 दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के बीच ऐड एंड अप्लायंसेज का वितरण किया गया।

इस दौरान जिला कोषागार पदाधिकारी ने सभी दिव्यांग जनों के बीच ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैटरी चलित साइकिल, हेलमेट, कान से सुनने वाली उपकरण, ब्लाइंड स्टिक, बैशाखी आदि का वितरण किया गया। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के बीच कमर बेल्ट, घुटने दर्द की बेल्ट आदि का वितरण किया गया। मौके पर जिला कोषागार पदाधिकारी ने कहा कि समाज में इन्हें जो कठिनाई होती है, इनके उत्थान के लिए जिला प्रशासन तत्पर है। साथ ही समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है।

इसके अलावा उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा कैसे उनके लाभ लेने हैं, उस संबंध में बताया गया। इस शिविर का आयोजन गिरिडीह समेत अन्य प्रखंडों में भी किया जायेगा। मौके पर प्रमुख, सदर सीडीपीओ, एलिमको के रीजनल मैनेजर संजय मंडल, नीति आयोग के ब्लॉक फेलो रितेश कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version