उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के द्वारा आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को देखते हुए एवं नगर वासियों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में उसरी नदी एवं विभिन्न घाटी पर सूर्य को अर्घ दिया जाता रहा है। नगर क्षेत्र में पड़ने वाले उसरी नदी छठ घाट शास्त्री नगर से रेलवे पुल तक कई छठ घाट है। नदी से बालू का लगातार खनन हो रहा है। जिससे जल स्रोत भी घटता जा रहा है एवं घाट गड्डे के स्वरूप में बदल रहा है। इस पर्व में श्रद्धालु नंगे पांव/दंडवत करते हुए छठ घाट तक जाते हैं। इस आलोक में सड़कों की साफ-सफाई, लाइट आदि की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
उक्त के आलोक में उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले में निर्बाद्द विद्युत व्यवस्था, सभी वार्डों के सड़कों, नली-गली की साफ-सफाई, दूषित जल प्रवाह को रोकने के उपाय आदि मामले पर गहन जांच/निरीक्षण कर समयापूर्व आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।