गिरिडीह स्वर्ण सिनेमा के बगल में चल रहे फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेला प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक हो रहा है। इस मेले में 30 से 35 स्टील लगाये गये है। जिसमें सजने सवरने से लेकर घरों को सजाने का सभी तरह का समान उलब्ध है। इसके अलावे ब्रेक डांस, नौका, टावर झूला, मिक्की माउस वाटर वोट के साथ-साथ आपके व अपके बच्चों के मनोरंजन का सभी प्रकार का साधन उपलब्ध कराया गया है इसके अलावे आज से यहा सेल्फी जोन बनाया गया है जहाँ लोग सुंदर व आकर्षक फोटो व विडियों बना सकेंगे। मेले में सहारनपुर के सुंदर फर्नीचर भी उपलब्ध है।
मेला के सफल संचलान को देखते हुए छात्र-छात्राओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। छात्रों के लिए मेला प्रबंधन द्वारा विशेष पास दिया जा रहा है जिसमे सभी झूलों पर 50% की छुट दी जा रही है। पास लेने के लिए छात्र मेला कार्यालय में संपर्क कर सकते है यह मेला 20 नवम्बर तक आपके शहर गिरिडीह के स्वर्ण चित्र मंदिर के बगल में चलेगा। मौके पर मेला संचालक मो0 आरिफ फिरदौशी मुकेश कुमार धर्मजीत आदि मौजूद थे।