गिरिडीह झारखण्ड

मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित जमीन पर विवाद, रैयत होने का दावा कर मेडिकल कॉलेज खोलने का विरोध

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर चिन्हित जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। कॉलेज के लिए सदर अंचल अंतर्गत बदगूंदाकला मौजा स्थित चिन्हित जमीन की मापी करने के बाद कुछ लोगों ने जमीन का रैयत होने का दावा पेश करते हुए मेडिकल कॉलेज खोलने का विरोध किया है। खुद को रैयत बताने वाले लोगों ने इस आशय का आवेदन जिला के उपायुक्त को देकर न्याय की गुहार लगाई है और उक्त भूखंड पर किसी तरह के सरकारी कार्य को नहीं होने दिए जाने की मांग की है।

जमीन पर अपनी दावेदारी पेश करने वाले विष्णु प्रसाद मिश्र, हरी प्रसाद मिश्र और पंकज कुमार का कहना है कि बदगूंदाकला मौजा में खाता 01 और 81 के प्लॉट नंबर 945, 860, 843 में कुल रकबा 30 एकड़ से अधिक जमीन पूर्व जमींदार ठाकुर नारायण प्रसाद से रजिस्ट्री पट्टा से इनके पूर्वज कैलाश प्रसाद मिश्र के नाम हासिल है। उक्त भूखंड की जमाबंदी भी इनके नाम कायम है और इनलोगों द्वारा लगातार लगान देकर रशीद निर्गत कराया जा रहा है। इनका परिवार जमीन पर वर्षा दख्लकार है। इनकी जमीन पर मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए कवायद शुरू की गई है।

रैयत ने उपायुक्त से पूरे मामले की जांच और दस्तावेज की जांच करते हुए उचित कारवाई की मांग की है ताकि इन्हे अपनी जमीन से बेदखल नहीं किया जा सके। इधर इस मामले को लेकर सीओ मोहम्मद असलम ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए जिस जमीन की मापी कराई गई है वह गैर मजरूआ है। हालांकि कुछ रैयतों ने संपर्क कर जमीन पर दावेदारी पेश की है। उनसे कागजात की मांग की गई है।