Site icon GIRIDIH UPDATES

स्टीकर बांट जिला प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान, शत प्रतिशत मतदान करने की की गई अपील

Share This News

गिरिडीह। लोकसभा आम निर्वाचन और 31– गांडेय विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर जन जागरूकता को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन की तरफ से सभी मिठाई दुकानों, केक दुकान, पिज्जा दुकान एवम अन्य मिष्ठान दुकानों में वोट करेगा गिरिडीह लिखा हुआ स्टीकर वितरण किया गया.

स्टीकर में स्लोगन के साथ मतदान की तिथि अंकित की गई है. स्टीकर वितरण के साथ सभी दुकानदारों को बताया गया कि हरेक मिष्ठान के डब्बा पर स्टिकर चिपका कर लोगों को देने और मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, डीसीपीयू काउन्सलर समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

इस दौरान सभी को मतदान की तिथि और मतदान के महत्व की जानकारी दी गई. साथ ही सभी लोगों से लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई. बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की तिथि घोषित कर दी गई है, जिसके अनुसार कोडरमा लोकसभा व 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव दिनांक 20.05.24 और गिरिडीह लोकसभा में मतदान 25.05.24 को चुनाव कराया जाना है.

 

सभी को इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है. चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Exit mobile version