गिरिडीह शहरी क्षेत्र लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। इसी कड़ी में आज सदर एसडीओ वीस्पुते श्रीकांत और एसडीपीओ विनोद रवानी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और यातायात इस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे। इस अभियान के दौरान सभी अधिकारियों ने नटराज चौक से लेकर अम्बेडकर चौक, कचहरी चौक, टावर चौक, कालीबाड़ी चौक, पदम् चौक, मुस्लिम बाजार के अलावे बड़ा चौक तक सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई गयी और आगे से दुकान से बाहर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान लगाने से सख्त मना किया।
अभियान के दौरान कई दुकानदारों से ऑन द स्पॉट जुर्माना भी वसूला गया। एसडीओ और एसडीपीओ ने बताया की आज सभी को दुकान हटाने के निर्देश दिया गया है, अगर कल से फिर दुकान लगाए हुए पाए जायेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।