गिरिडीह। लोकसभा चुनाव 2024 और गांडेय विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने ईवीएम वेयरहाउस, स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त ने पचम्बा के बाजार समिति स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का अवलोकन किया और तमाम तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने सभी स्थानों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त में विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम, सीसीटीवी रूम और कमीशिंग रूम का भी जायजा लिया सभी मशीनरी को व्यवस्थित रखने और सक्रिय रखने का निर्देश कर्मियों को दिया।
गौरतलब है कि आगामी 20 मई को कोडरमा लोकसभा और गांडेय विधानसभा उपचुनाव होना है, जबकि 25 मई को गिरिडीह लोकसभा के लिए मतदान होना है। इसी को लेकर जिला मुख्यालय में की गई तैयारियों का जायजा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने लिया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, खोरिमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।