गिरिडीह झारखण्ड

सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय गिरिडीह में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Share This News

सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय गिरिडीह में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलिन टोप्पो उपस्थित हुई.

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नीलम आइलीन टोप्पो और स्कूल के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. पर्यावरण अनुकूल सामग्री, स्वास्थ्य और स्वच्छता एवम सौर ऊर्जा पर आधारित इस विज्ञान प्रदर्शनी में जिला के विभिन्न विद्यालयों के प्रखंड स्तर पर चयनित बच्चों ने भाग लिया. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिए गए भिन्न भिन्न विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किया.

जिनमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले फर्स्ट सेकंड और थर्ड आए प्रतिभागियों को पुरुष्कृत कर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बाल वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस प्रकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम से बच्चों में नए नए अन्वेष और खोज की प्रतिभा को बल मिलता है. वहीं विद्यालय के प्राचार्य सह नोडल पदाधिकारी मुन्ना कुशवाहा ने कहा की राष्ट्रीय अन्वेषण और नवाचार को गति प्रदान करने वाला यह विज्ञान प्रदर्शनी बाल वैज्ञानिकों के लिए वरदान है.

प्रतियोगिता में स्वाति कुमारी, नमन कुमार, शिवम कुमार, अंजली कुमारी, नंदनी कुमारी, संजना कुमारी, निक्की कुमारी, समृति कुमारी, अंकित साव, सोनाक्षी कुमारी, आदित्य कुमार, प्रिंस कुमार, कृष कुमार, सूरज कुमार, कैलाश साहू ने बेहतर प्रदर्शन करते पुरुषकृत हुए.

विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक की भूमिका शिक्षक गजेंद्र प्रसाद, खुर्शीद अंसारी, गीता कुमारी सिंह, राकेश पाठक, रविकांत चौधरी, रफीक अहमद, रामसागर चौधरी और विभूति भूषण ने निभाया. जबकि मौके पर शिक्षिका पपिया सरकार अख्तर अंसारी, राकेश कुमार, स्मिता प्रसाद समेत अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे.