गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश मनोरंजन

शादी के चार साल बाद हुआ तलाक, महिला ने वेडिंग फोटोग्राफर से वापस मांगे पैसे

Share This News

एक महिला ने अपने वेडिंग फोटोग्राफर को ऐसा मेसेज किया जिसे पढ़कर वो हैरान रह गया. महिला ने फोटोग्राफर से पैसे वापस मांग लिए क्योंकि उसका तलाक हो गया है.

 

2019 में महिला की शादी में फोटोग्राफर ने काम किया था. अब महिला का तलाक हो गया है तो उसने फोटोग्राफर से कहा कि उसे इन तस्वीरों की जरूरत नहीं इसलिए उसे पैसे वापस चाहिए. फोटोग्राफर ने तुरंत उसकी मांग को ठुकरा दिया. उसने WhatsApp पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया है.