Site icon GIRIDIH UPDATES

दिव्यांगजन कल्याण संघ की मासिक बैठक संपन्न, 9 अप्रैल को धरना प्रदर्शन का निर्णय

Share This News
दिव्यांगजन कल्याण संघ की मासिक बैठक शनिवार को झंडा मैदान में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी वही संचालन संघ के सचिव आकाश सिंह कर रहे थे। बैठक के दौरान बताया गया कि स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वालंबन प्रोत्साहन योजना की पेंशन राशि सितंबर माह 2020 से अब तक सरकार द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण दिव्यांगजन भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी है। बताया गया कि संघ द्वारा गिरिडीह जिला के सभी विधायकों को पत्राचार के माध्यम से पेंशन भुगतान करवाने के लिए आग्रह किया गया है। लेकिन अभी तक दिव्यांग जनों को पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है।
इसी के विरोध में सर्वसम्मति से दिव्यांगजन संघ त्रस्त में आकर निर्णय लिया है कि 9 अप्रैल को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन के रूप में स्थानीय अंबेडकर चौक पर धरना दिया जाएगा। बताया गया कि दिसंबर माह में विश्व विकलांगता दिवस के दिन 14 सूत्री मांग पत्र को लेकर सरकार के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया था। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी तरह का संघ को कृत कार्रवाई से अवगत नहीं कराया गया है। इन तमाम मुद्दों को लेकर संघ ने यह धरना प्रदर्शन करने का विचार किया है। मौके पर पप्पू कुमार दास, कामरान अंसारी, किरण बाला, नसरीन परवीन, अंजुम आरा, चंद्रगुप्त पंडित, मोहम्मद आबिद हुसैन, ललिता देवी यदि कई लोग उपस्थित थे।
Exit mobile version