Site icon GIRIDIH UPDATES

दिया जलाओ, रौशनी लाओ कैम्पेन के तहत जागरूकता वाहन को थाना प्रभारी नें हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।।

Share This News

गिरिडीह के नगीना सिंह रोड से बीट ऑफ लाइफ एंटरटेनमेंट के द्वारा दिया जलाओ, रोशनी लाओ कैम्पेन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी व अन्य लोगों ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।बताया गया कि इस कैम्पेन के माध्यम से लोगों को मिट्टी के दिए जलाने को लेकर जागरूकता किया जाएगा।बताया गया कि लोगों को अपनी संस्कृति एवं सभ्यता से जोड़ना इस कैम्पेन का उद्देश्य है। इस कैम्पेन के तहत बीट ऑफ लाइफ एंटरटेनमेंट लोगों को कुम्हार के जीवन से जोड़ना चाहती है। क्योंकि कुम्हार के लिए दिया बनाना कितना मुश्किल होता है ,यह सिर्फ एक कुम्हार ही समझ सकता है।

बताया गया कि यह कैम्पेन एक साथ देश के कई शहरों में शुरू हुआ है वही सोशल मीडिया पर भी कई सेलिब्रिटी इस कैंपेन का वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। इस दौरान थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने कहा कि मिट्टी के दिए जलाना हमारी सभ्यता के साथ साथ पौराणिक रीती रिवाज भी है।इसलिए हमें दिए का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की, कि सभी अपने संस्कृति से जुड़े और ज्यादा से ज्यादा मिट्टी के दिए का प्रयोग करें। इस दौरान थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी के अलावा एस. आई. किशन कुमार, सिटी न्यूज़ के निदेशक अभिषेक सहाय, मो. चाँद, पियूष सागर, पियन सिंह, निशांत मिश्रा, मेघा सिन्हा, रुपाली डे, विष्णु स्वर्णकार सहित और भी लोग मौजूद थे। सभी ने इस कैम्पेन को सराहा एवं आम जनों से मिट्टी के दिए के प्रयोग की अपील की।

Exit mobile version