Site icon GIRIDIH UPDATES

डीएलएड प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित को बकाया मानदेय राशि भुगतान नहीं होने पर सरकार के प्रति जताया रोष

Share This News
आज गिरिडीह के झंडा मैदान में NC डी एल एड प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित शिक्षकों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता खिरोधर कुमार महतो कर रहे थे। बैठक में मुख्य रूप से विगत 19 माह से बकाया मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण सभी साथियों के द्वारा सरकार के उदासीन रवैया पर नाराजगी व्यक्त किया गया।
साथ ही बताया गया कि पड़ोसी राज्य बिहार और बंगाल में प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षितो को मानदेय भुगतान बराबर किया जा रहा है। वही झारखंड में 19 मार्च से मानदेय बकाया है। सरकार को निर्देशित करते हुए यह भी कहा गया कि अगर 20 दिसंबर 2020 तक सरकार इस और कुछ सार्थक पहल नहीं करती है, तो मजबूरन उग्र आंदोलन का रवैया अपनाना पड़ेगा।
सरकार के इस सौतेले पन व्यवहार ज्यादा दिनों तक अब नहीं चल पाएगी। यदि यही व्यवहार रहा तो गिरिडीह के सभी अप्रशिक्षित और प्रशिक्षित साथी रांची कूच करेंगे और सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ेंगे। मौके पर तेज नारायण कुमार सिंह, छोटे लाल दास, दीपक कुमार, गौतम कुमार, जयप्रकाश नारायण, प्रदीप वर्मा, अंजनी देवी, अनिल कुमार,अजय कुमार सिंह, आदि भारी संख्या में प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित लोग उपस्थित थे।
Exit mobile version