गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

रोजगार ट्रेंनिंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने प्रशिक्षुओ को दिया प्रमाण पत्र

Share This News

गिरिडीह बरगंडा रोड में नवभारत जागृति केंद्र द्वारा संचालित रोजगार ट्रेंनिंग सेंटर में शनिवार को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया उपस्थित हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के स्टेट हेड सह पत्रकार अभिषेक सहाय मौजूद रहे।

कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत संस्था की ओर से सेंटर हेड रूमाना अजमत व अन्य लोगों ने किया।बाद में पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।इस दौरान नव भारत जागृति केंद्र कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि संस्था की ओर से कई परियोजनाएं संचालित हो रही है।

जानकारी दी गई कि रोजगार ट्रेंनिंग सेंटर के माध्यम से युवा वर्ग को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वह रोजगार से जुड़ सके और आत्मनिर्भर बन सके। मौके पर डॉक्टर मोंगिया ने तमाम प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया और इन्हें कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

मौके पर पिछले सत्र में डाटा एंट्री ब्यूटीशियन समेत अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र छात्राओं के बीच सर्टिफिकेट का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में सेंटर हेड रुमाना अजमत के आलवे रोसलीन टूडू, रणवीर सिंह, प्रमोद कुमार,स्नेहा बर्णवाल के साथ काफी संख्या में फेकेल्टीज और प्रशिक्षु उपस्थित थे।