Site icon GIRIDIH UPDATES

बाबा बैद्यनाथ मंदिर में कार्य करने वाले कर्मचारियों को दिया गया ड्रेस कोड

Share This News

बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर में कार्य करने वाले कर्मचारियों को ड्रेस कोड प्रदान किया गया है, ताकि मंदिर से जुड़े कर्मियों को पहचानने में श्रद्धालुओं को आसानी सके। साथ ही महिला सफाई कर्मियों को ब्लू साड़ी, जैकेट और लाल टोपी एवं पुरूष सफाई कर्मियों को हरा जैकेट व लाल टोपी प्रदान किया गया है।

साथ ही मंदिर में कार्यरत सभी कर्मियों की सुविधा हेतु बायोमैट्रिक उपस्थिति मशीन का भी अधिष्ठापन कराया गया है। इसके अलावे मंदिर के आसपास की गलियों में बड़े वाहनों के आवागमन की वजह से अतिक्रमण और श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा को देखते हुए बाबा बैद्यनाथ मंदिर को जोड़ने वाले सभी सम्पर्क पथों पर बेरिकेड लगाया गया है, ताकि आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन वाहन, एम्बूलेंस, पुलिस व मजिस्ट्रेट के वाहनों का आवागमन सुगमता पूर्वक सुनिश्चित किया जा सके।

Exit mobile version