गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: ड्राइव कैम्प के तहत की गई कोरोना की जांच

Share This News

माइक्रोप्लान फ़ॉर स्पेशल आर टी पी सी आर एंटीगन ड्राइव कैम्प के तहत कोविड 19 की जाँच रविवार को प्रखण्ड के पोबी,धुरेता,नवडीहा,मिर्जागंज चुंगलो सहित अन्य स्थानों पर किया गया। प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने निरीक्षण के दौरान कोरोना योद्धा चिकित्सा कर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में कोरोना संक्रमण के प्रसार की संभावना बढ़ जाता हैं इसलिए जागरूक,सतर्क रहें और कोविड 19 के निर्धारित नियमोँ का अनुपालन का अनुपालन करना अति आवश्यक है।

किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न देकर कोविड 19 की जाँच करवाने को प्राथमिकता दे। पोबी में ए एन एम मंजू कुमारी ने किट से कोरोना जाँच किये। जमुआ सीएचसी अस्पताल मैनेजमेंट कमिटी सदस्य योगेश कुमार पाण्डेय ने ग्रामीणों को जागरूक किये। सहिया संगीता यादव ,मो सिराज,गोपालकृष्ण पाण्डेय ,बसंत पासवान मौजूद थे। प्रखण्ड मुख्यालय,पीएचसी जमुआ,दूबे नर्सिंग होम,पीएचसी मिर्जागंज,नवडीहा,एचएससी रेम्बा,करिहारी,मेढ़ों चपरखो,केंदुआ,शहरपुरा में एन टी पी सी आर 117 और एन्टिगन 800 जाँच किया गया जिसमें ए एन एम, एम पी डब्लू आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।