गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चाइना मोड़ पर लूट की घटना सामने आई है, जहां दबंगों ने एक ड्राइवर को निशाना बनाया। पीड़ित, मोहम्मद ताज हुसैन, सिमरियाडोरा निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार, ताज हुसैन काम से लौट रहे थे, जब अचानक कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने थम्सअप की बोतल से उनके सिर पर वार किया और 20,500 रुपये लूट लिए।
पीड़ित ने बताया कि वह आरोपियों को नहीं जानते थे और उनसे कोई पूर्व विवाद भी नहीं था। घटना की शिकायत मुफ्फसिल थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।