Site icon GIRIDIH UPDATES

आज से झारखंड में भी शुरू हुआ वैक्सीनेशन का ड्राई रन, रांची समेत 6 जिले में शुरू किया गया यह कार्य

Share This News
केंद्र सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर भारत के कई राज्यों में टीकाकरण का ड्राई रन शुरू हो गया है। झारखंड में भी कोरोना के टीकाकरण शुरू हो गए। इसे लेकर आज राज्य के छह जिले में कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास हो रहा है। इनमें रांची के अलावे पूर्वी सिंहभूम, पलामू, पाकुड़, सिमडेगा तथा चतरा शामिल है। इसके तहत टीकाकरण की सभी प्रक्रियाएं हूबहू पूरी की जाएंगी। जिसमें कोल्ड चेन प्वाइंट से लेकर केंद्र तक टीका पहुंचाने और टीका लगाने की सारी गतिविधियां शामिल हैं। इसमें सिर्फ टीका नहीं पड़ेगा। लेकिन टीका लगाने का पूरी प्रक्रिया वैक्सीन लगाने जैसा ही है। इन सभी गतिविधियों को सॉफ्टवेयर में रन कराया जाएगा। ताकि होनेवाली परेशानियों और कर्मियों की पहचान की जा सके।
दो घंटे का यह पूर्वाभ्यास सुबह नौ बजे से शुरू हो गया है। प्रत्येक सेशन साइटों पर 25-25 लाभुकों को टीका देने का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। बता दें कि देश के चार राज्यों गुजरात, पंजाब, आंध्र प्रदेश और असम में यह पूर्वाभ्यास हो चुका है। राज्य की राजधानी रांची के सदर अस्‍पताल में कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्‍यास किया जा रहा है। यहां कोल्ड चेन प्‍वाइंट से टीका लाने से लेकर टीका लगाने तक की तमाम गतिविधियों का पूर्वाभ्यास हो रहा है। रांची के सदर अस्पताल के अलावे बुंडू और बेड़ों में भी वैक्सीनेशन का ड्राई रन शनिवार से शुरू कर दिया गया है। वैक्सीन लेने वाली पहली नर्स से सरेना मिंज बनी। रिहर्सल के मैनेजमेंट शुक्रवार को सभी चयनित जिलों के सिविल सर्जन और प्रखंड के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज को केंद्र और राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एंट्री से लेकर एग्जिट तक की जानकारी दी गई। ताकि किसी को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। अक्षित सेंटर के मुख्य गेट से लेकर रूम तक पूर्ण रूप से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
Exit mobile version