गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह के पचम्बा में बीज भंडार में लगी आग, दुकान का सारा सामान हुआ खाक

Share This News

गिरिडीह की उप नगरी पचंबा के रानी सती मंदिर रोड में मंगलवार देर शाम कुशवाहा बीज भंडार नामक दुकान में आग लग गई। दुकान के संचालक मनोहर प्रसाद वर्मा हैं। आग लगने की भनक लगते ही आसपास के लोगों और दुकान संचालक मनोहर प्रसाद आग बुझाने को दौड़ पड़े। लेकिन देखते ही देखते आग की लपट तेज हो गई और लोगों का प्रयास बेकार होने लगा इसी बीच अगलगी की घटना की सूचना पचंबा थाना के साथ-साथ अग्निशमन विभाग को दी गई सूचना पाते हैं पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाई हालांकि तब तक दुकान में रखे बीज व खाद समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए।

इस घटना में दुकान संचालक को करीब चार से पांच लाख रुपये की क्षति हुई है। दुकान संचालक ने कहा कि पूरे दुकान में अंडरग्राउंड वायरिंग की गई है ऐसे में शार्ट सर्किट से आग नहीं लग सकती, उन्होंने आशंका जाहिर की है कि पिछले दरवाजे की ओर से किसी ने दुकान में आग लगा दी है पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।