गिरिडीह झारखण्ड

श्रावण की दूसरी सोमवारी में भी बंद रहे दुखिया महादेब मंदिर के द्वार

Share This News

कोरोना गाइडलाइन में सरकार द्वारा किए गए संशोधनों के बावजूद इसका लाभ सावन की दूसरी सोमवारी पर भी शिव भक्तों को नहीं मिल सका। इस दौरान सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत फिर नहीं दी है। लिहाजा आज गिरिडीह के प्रसिद्ध बाबा दुखहरन नाथ मंदिर समेत सभी धार्मिक स्थलों पर ताले लटके रहें। इस दौरान कोई भी श्रद्धालु दूसरी सोमवारी के मौके पर बाबा दुखहरन नाथ में जलाभिषेक नही कर पाए। वही मंदिर के द्वार बंद रहने के कारण मंदिर परिसर में सन्नाटा पसरा रहा।