गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

डुमरी उपचुनाव: दोपहर एक बजे तक 43.55% हुआ मतदान, कंट्रोल रूम से की जा रही है मोनेटरिंग

Share This News

गिरिडीह। डुमरी में अब तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। दोपहर 1 बजे तक करीब 43.55 प्रतिशत वोट डाले जा चुके है। इधर डुमरी अनुमंडल कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।

एसडीओ व चुनाव कार्य में लगे अन्य अधिकारी और कर्मचारी पूरे विधानसभा क्षेत्र की पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डुमरी एसडीओ शहजाद परवेज़ खुद कंट्रोल रूम में बैठे हैं और आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर प्रशासन की पैनी निगाह है। सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम हैं। ना सिर्फ मतदानकर्मी, बल्कि वोटर्स की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। लोग निर्भीक होकर मतदान करें और इस बार का नारा 80 प्रतिशत से अधिक के मतदान को सच साबित करें।