गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

डुमरी उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे रोड शो

Share This News

डुमरी विधानसभा के उपचुनाव के प्रचार का आज अखिरी दिन है। आज आखिरी दिन जेएमएम और आजसू दोनों ही पार्टी के शीर्ष नेता अपनी ताकत झोंकेंगे। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम हेमंत सोरेन पार्टी उम्मीदवार बेबी देवी के समर्थन में रोड शो करेंगे। इस रोड शो के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी सभा करेंगे। उनकी सभा नावाडीह में होगी। आज प्रचार थमने के बाद डोर टू डोर जनसंपर्क किया जाएगा। उपचुनाव पांच सितंबर को होना है।

इस उपचुनाव में 2,98,627 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें डुमरी में 159596, नावाडीह में 102736 तथा चंद्रपुरा प्रखंड में 36295 मतदाता वोट डालेंगे। डुमरी उपचुनाव में वोटिंग शिक्षक दिवस के दिन होगी। चुनाव आयोग शेड्यूल के अनुसार उपचुनाव के लिए वोटिंग 5 सितंबर को होगी। मतों की गिनती 8 सितंबर को होगी। 10 सितंबर तक चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।