गिरिडीह झारखण्ड

बेंगाबाद प्रखंड के भंवरडीह दुर्गा मंडप में 73 सालों से हो रही है चैती दुर्गा पूजा

Share This News
बेंगाबाद प्रखंड के भंवरडीह दुर्गा मंडप में मंगलवार को कलश स्थापित कर चैती नवरात्रि पूजा शुरू की गई। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 73 सालों से यहां वैष्णवी पूजा होते हुए आ रही है। पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना विधिवत रूप से पंडित वीरेंद्र उपाध्याय ने करवाई। बताया गया कि संतान प्राप्ति को लेकर खपड़ैल नुमा मकान में मां की पूजा आराधना शुरू की गई थी। पूजा के कुछ ही दिनों के बाद संतान प्राप्ति होने से लोगों की आस्था मां के प्रति बढ़ गई। जिसके बाद हर साल चैत्र माह के नवरात्रि में धूमधाम से प्रतिमा पूजा के साथ पूजा की जा रही है।
मां के प्रति लोगों का अटूट विश्वास के कारण दूर-दूर से लोग अपनी मुराद मांगने के लिए पहुंचते हैं और मां मांगी गई मनोकामनाए अवश्य पूरी करती है। कोरोना प्रकोप को देखते हुए पूजा समिति की ओर से पूजा के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। सोसल डिस्टेंस बनाकर पूजा करने की व्यवस्था, मास्क का प्रयोग, मंदिर में भीड़ एक साथ न हो उसको लेकर भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। बताया गया कि सप्तमी तिथि के शाम से मां की प्रतिमा पूजा की जाएगी। पूजा को सफल बनाने में गुरचरण पांडेय, सुखदेव पांडेय, महेश पांडे, किशोरी तिवारी,शिवनारायण पांडेय, महेंद्र पांडेय, दिगंबर पांडेय,उमेश दुबे, अजीत पांडे राजेश पांडे, अभय पांडेय, प्रदीप पांडेय, अनिल पांडेय आदि समस्त ग्रामीण लगे हुए हैं।