गिरिडीह झारखण्ड

दुर्गा पूजा में नही होगा मेला का आयोजन, डीजे एवं अश्लील गाना बजाने वाले डीजे संचालक पर होगी प्राथमिक दर्ज

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

कोरोना माहामरी में लगातार कमी को देखते हुए झारखंड़ सरकार द्वारा एक बार फिर से दुर्गा पूजा में लगने वाले मेला की आयोजन पर प्रतिबंध की जाने को लेकर शुक्रवार को जमुआ बीडीओ अशोक कुमार ने थाना क्षेत्र की सभी नौ लाइसेंसधारियों के साथ बैठक किया।उन्होंने से पूजा एवं जुलूस लाइसेंसधारियो को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सरकार की कोरोना गाईड़ लाइन  के तहत सभी धर्मप्रेमी दुर्गा पूजा मनावें।कहा कि जिस मंडप में दुर्गा जी प्रतिमा उठाई जाती है वहां पर मूर्ति की आकर पांच फीट की अंदर हो। कहा कि पूजा के दौरान पंडाल छोटे होंगे जो एक तरफ से पूरा खुला रहेगा।पंडाल में लाइट की ब्यवस्था होंगी मगर आकर्षक जगमग रौशनी नही की जाएगी।

साथ ही खेल एवं मेला की आयोजन नही होगा।श्रद्धालुओं की मंदिर परिसर में भीड़ इकट्ठा पर पूर्ण रूप से रोक रहेगा।जमुआ पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजो की संख्या में काफी गिरावट आई है। इसके बाद भी सभी पूजा समिति के लोगो को कोरोना गाइड लाइन की पालन होगा। डीजे एवं अश्लील गाना बजाने वाले डीजे संचालको पर दर्ज होगी प्रथामिकी। कहा कि पूजा समिति अपनी जिम्मेवारी को समझें और कोरोना गाइलाईन के तहत हर मंदिर में मास्क एवं सेनिटाइजर की व्यवस्था रहना चाहीए।जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने कहा कि गाईडलाइन के तहत किसी थीम पर पंडाल बनाने की मनाही है।वहीं पंडाल में एक समय 50 से अधिक श्रद्धलुओं की इंट्री पर रोक रहेगी। पूजा कमेटी को देखना है कि एक समय 50 से अधिक भक्त पंडाल में जमा नही हो।कहा कि जुलूस की आयोजन पर रोक लगा हुआ है।सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पूर्ण रूप से रोक है। बैठक में राजेंद्र प्रसाद राय, परमेश्वर यादव  ,पप्पू कुमार साव, सजंय हाज़रा, ऋषिकेश पाण्डेय, द्वारिका पाण्डेय, जय प्रकाश राय, नवीन कुमार सिन्हा, लाखेश्वर प्रसाद साहू आदि मौजूद थे।